सीएचसी सूरतगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

0
232

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज,बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में छोटे बच्चों की देखभाल हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं को विभिन्न टिप्स दिए गए।

बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आयोजित हुए (एचबीवाईसी) होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर कार्यक्रम में ट्रेनर बीसीपीएम ब्लॉक मिशन प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मौर्या ने छह माह के बच्चें में स्तनपान पर बल दिए जाने,पूरक आहार, आवश्यक खनिज तत्वों वाले भोजन की उपलब्धता,परिवार नियोजन, संपूर्ण टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी भी दी गई। वहीं प्रशिक्षक रामराज्य ने बताया, कि लगभग पाच वर्षों से कम आयु वाले करीब दस बच्चों में से चार बच्चें ऐसे भी होते हैं। ये उम्र के अनुपात के सापेक्ष कम वजन वालें होते है, पाच वर्ष से कम आयु के दस में से लगभग दो बच्चों की लंबाई के हिसाब से वजन कम होता है। वहीं पाच वर्ष से कम आयु के दस बच्चों में से करीब चार बच्चों की लंबाई उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ती है,इन सभी की मुख्य वजह कुपोषण है। इसे ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों की बेहतर देखरेख किए जाने हेतु एचबीवाईसी कार्यक्रम के शुरुआत की गई है। वहीं केंद्र के प्रभारी डा.राजर्षि त्रिपाठी ने बताया छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल हेतु आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की अहम भूमिका होती है जबकि आलोक वर्मा ने बताया कि ये सब घर-घर जाकर पोषण से सम्बंधित जानकारी,स्तनपान के महत्व,उपरी भोजन व भोजन में आवश्यक खनिज तत्वों के उपलब्धता संबंधित तकनीकी जानकारी लोगों को देती है। इसके लिए आशाओं के संग आंगनबाड़ी को इनकी संपूर्ण जानकारी भी अतिआवश्यक है।तभी ही लोगों को समुचित जानकारी दी जा सकेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here