63 मामले में पांच मामले का हुआ निस्तारण

0
11
बांसी सिद्धार्थनगर। साहब अपर तहसीलदार न्यायिक के बेदखली के आदेश के बाद भी गड़ही व कब्रिस्तान की सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा नहीं हट रहा है। यह फरियाद विकास खंड बांसी के पटखौली गांव की महिलाओं के साथ आए ग्राम प्रधान फिरोज खान ने किया। संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सभागार में मौजूद जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर से फरियाद करते हुए ऊषा, सुशील, जुगरा, प्रभावती, राजरानी, वेद प्रकाश पांडेय, चिनकी आदि ने कहा कि गांव की दो गड़ही और कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिसपर से अवैध कब्जा हटाने का आदेश होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। इसके बाद एक एक करके कुल 63 लोगों ने फरियाद किया जिसमें पांच मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। इस अवसर पर विधायक जय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन, एस डी एम शशांक शेखर राय, डी एफ ओ, पुष्प कुमार,पी डी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, नहर विभाग से त्रिभुवन राम, तहसीलदार बांसी पीयूष श्रीवास्तव , कोतवाल रामकृपाल शुक्ल आदि  मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here