उरई (जालौन)।सुबह नगर में संचालित एक कागज फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने पर एसडीएम अतुल कुमार की मौजूदगी में पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कालपी नगर के मोहल्ला रामगंज में स्थित बुंदेलखंड हैंडमेड पेपर नामक कागज फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई।सुबह करीब 5 बजे पहले आग धीरे-धीरे सुलगी। बाद में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
सूचना पाकर अग्निशमन केंद्र कालपी प्रभारी विनोद कुमार नायक, फायरमैन मानवेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, अनिल कुमार ,प्रदीप कुमार, गोविंद,शिव कुमार ,सर्वेश कुमार दमकल वाहन लेकर के मौके पर पहुंचे तथा आग पर नियंत्रण पाया।
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अतुल कुमार तथा उरई के अग्निशमन अधिकारी चंद्रशेखर ने मौके पर पहुंचे। कालपी कोतवाली के रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भढ़ाना भी पुलिस बल के साथ आग बुझाने में सक्रिय दिखाई दिए। कागज फैक्ट्री के संचालक अभिषेक कुमार गुप्ता ने के मुताबिक आग लगने से डेढ़ लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।