Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaदीपोत्सव का हुआ आयोजन

दीपोत्सव का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली 11हजार दीपों से जगमग विद्यालय

अयोध्या। बारुन बाजार स्थित ओ‌ एन एकेडमी विद्यालय में धनतेरस के दिन दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद है विद्यालय में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक धर्मपाल पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहा छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह रहा बच्चे सुबह से ही रंगोली बनाने में जुट गए जहां सोनाक्षी पांडेय ने सीता जी का किरदार निभाकर सबको नत मस्तक करने पर मजबूर कर दिया वहीं पर श्री राम का किरदार अंश प्रजापति ने किया कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले युवा समाजसेवी रविंद्र पांडेय ने बताया कि अयोध्या को विश्व पर्यटन के क्षेत्र में एवं विशाल राम मंदिर बनने उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में भव्य दीपोत्सव सरकार के निर्देशानुसार मनाया जाता है दीपावली का त्योहार समृद्धि एवं वैभव का त्यौहार इसमें सभी जाति के लोग शामिल होते हैं आपस में मिठाइयां बांटते हैं पटाखे फोड़ते हैं इसमें सभी लोग भेदभाव मिटाकर गले मिलते हैं दिवाली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है इसलिए इसको सभी खुशी मन से मनाते हैं जीडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य रोहित मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में आने पर ऐसा लगा कि हम सचमुच त्रेता युग के कालखंड में जी रहे हैं श्री राम सीता जी की झांकी अद्भुत थी उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन और समस्त स्टाफ की भुर भुरी प्रशंसा की इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष रामगोपाल पांडेय संरक्षक जगतपाल पुष्पेंद्र सोनी विजय तिवारी आदि भारी संख्या में सैकड़ो लोग मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular