Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeएफबीडी ने होम कोरन्टीन मरीजों को कराये ऑक्सीजन उपलब्ध

एफबीडी ने होम कोरन्टीन मरीजों को कराये ऑक्सीजन उपलब्ध

FBD makes oxygen available to home continent patients

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) रक्तदान क्षेत्र में अग्रणी संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट कोरोना महामारी की दूसरी लहर में होम कोरन्टीन हुए मरीजो को घर-घर जाकर वॉलिंटियर्स के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

एफबीडी के अर्जुन शर्मा ने बताया कि इस पूरे अभियान को वह स्वयं कॉर्डिनेट कर रहे है। अर्जुन खुद पहली लहर में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अपने अनुभव वे मरीजो में साझा कर रहे है। पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने नकारात्मक को अपने ऊपर हावी होने नही दिया। इसी कारण कोरोना का डटकर सामना किया और अब लोगो की मदद कर रहे है। पंकज पाँचाल ने बताया कि अब ट्रस्ट वॉलिंटियर्स के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर ऐसे लोगो को चयनित करेगा, जो गरीब जरूरी दवा का सेवन नही कर पा रहे। उनको दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही जरुरी मदद भी ट्रस्ट के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में ट्रस्ट को लगातार 31 दिन हो चुके है और 32वंे दिन ट्रस्ट द्वारा गाँव बचेगा, तो देश बचेगा, की मुहिम का आगाज करेंगे, जिसमे पहले चरण में ट्रस्ट ब्लॉक नकुड़, रामपुर व सरसावा में जरूरी दवा का वितरण गरीब जरूरतमन्दों के लिये करेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular