किसान बोले- ऐ ईश्वर!हमें कुदरत की कहर से बचा

0
143

अवधनामा संवाददाता 

भाटपार रानी,देवरिया। (Bhatpar Rani, Devariya) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में पिछले 44 घण्टे से लगातार बारिश व तेज हवाओं के चलते जन-जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है।चक्रवाती तूफान कहीं विकराल रूप न ले,इसे लेकर लोग सहमें हुए हैं। बुधवार की आधी रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार की शाम तक जारी रहा।बारिश की रफ्तार कभी तेज तो कभी धीमी रही।गुरुवार की रात भर तेज बारिश व हवाएं चलती रहीं।वहीं पश्चिम बंगाल व ओडिशा में तबाही मचाने वाले यास तूफान को लेकर लोग चर्चा करते रहे।बारिश व हवा के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की बेहन व मक्के की बुआई के लिए बेहद कारगर है।लेकिन तेज हवा चलने पर नुकसान हो सकता है।ईश्वर हमें यास तूफान जैसे कुदरती कहर से बचाए।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र क्षेत्र के बलिवन गांव निवासी किसान संजय पांडेय ने कहा कि खेती के लिए पानी तो जरूरी है, लेकिन तूफान और चक्रवात जैसी कुदरती कहर से डर लग रहा है।आज देश कोरोना की महामारी जैसी आपदा से जूझ रहा है।ऐसे में कोई अन्य आपदा आती है तो हमारा दुर्भाग्य होगा।ईश्वर हमें ऐसे बुरे दिनों से बचाएं।हमारा मुल्क और समाज खुशहाल रहे।सिरसिया बाबू निवासी गौतम सिंह यादव ने कहा कि तूफान के चलते पश्चिम बंगाल की स्थिति देखकर डर लग रहा है।किसानों,गरीबों व मजदूरों का कोई पुरसाहाल नहीं है।इन पर कोई मुसीबत आने पर सभी राजनीतिक लोग सिर्फ दिखावे के लिए आंसू बहाते हैं।इसलिए ऊपर वाले से यही प्रार्थना है कि हमें हर प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाए।इससे बुरे दिन न देखने पड़ें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here