Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeGeneralआरपीआईसी का आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

आरपीआईसी का आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

महराजगंज (सिसवा बाजार) स्थानीय कस्बे में स्थित अवंतिका मैरेज हाल में फेयरवेल कार्यक्रम “यादें” का आयोजन हुआ । आरपीआईसी स्कूल सिसवा बाजार के तत्वाधान में यह आयोजन किया गया । बारहवीं के 348 विद्यार्थियों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा दिया था । कई वर्षों से चली आ रही प्रक्रिया के तहत बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।

आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गणेश वंदना से शुभारंभ विद्यार्थी पिंटू द्वारा किया गया । इसके उपरांत महक ग्रुप द्वारा स्वागत गीत, रिया ग्रुप द्वारा मिक्स सॉन्ग पर नृत्य, आंचल ग्रुप द्वारा नृत्य प्रदर्शन, रुनझुन ग्रुप तथा पलक द्वारा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत हुआ । अर्पिता द्वारा गीत प्रस्तुत करने के साथ साथ कृतिका ग्रुप द्वारा संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके अलावा विद्यार्थियों ने नन डांस द्वारा डराने के साथ साथ रोमांचित करने का कार्य किया ।

कार्यक्रम मे विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ पंकज तिवारी के अलावा मेहताब तथा अभिषेक रुद्र ने संबोधन का कार्य किया । वक्ताओं ने बारहवीं के बाद आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान हेतु उपाय के बारे मे बताया । साथ ही साथ भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन किया।

आयोजन में विद्यालय परिवार के सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता धीरज तिवारी, स्कूल इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिक श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, तौसीफतली, नसीम, अरुण श्रीवास्तव, अभिषेक रुद्र, विजयलक्ष्मी, रश्मि, बृजेश यादव, विमलेश पांडे, नागेश्वर चौधरी, मंजेश, आशुतोष उपाध्याय, मनकेश्वर, अनिल कपूर, मेहताब अंसारी तथा संजय सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular