Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeस्कूल के कमरे में नकली कीटनाशक की फैक्ट्री का भंडाफोड़, जिला कृषि...

स्कूल के कमरे में नकली कीटनाशक की फैक्ट्री का भंडाफोड़, जिला कृषि अधिकारी ने दर्ज कराई एफ आई आर

कांग्रेस और अपना दल -,एस के दो नेताओं पर नकली कीटनाशक की फैक्ट्री चलाने के आरोप

जिले के एक इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में संचालित नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह कॉलेज कांग्रेस नेता से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रमोद आलोक इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में चल रही इस अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। जहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई। यह कार्रवाई BAYER कंपनी के प्रतिनिधि आशीष जागड़ा द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए एक शिकायती पत्र के आधार पर की गई। शिकायत के बाद डॉ. राजेश कुमार जिला कृषि अधिकारी, अमेठी, अजय कुमार सिंह नायब तहसीलदार, अमेठी और रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली अमेठी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम ने 30 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे कॉलेज परिसर के एक कमरे में छापा मारा। मौके पर राम उजागिर यादव नामक व्यक्ति को BAYER कंपनी के रैपर में रीजेंट अल्ट्रा कीटनाशक की पैकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। कमरे से रीजेंट अल्ट्रा इनसेक्टिसाइड के 414 पैकेट सील टूटे हुए बरामद किये गये। जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया। बरामद कीटनाशक प्रथम दृष्टय निम्न गुणवत्ता के और नकली प्रतीत हुए। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। छापेमारी के दौरान अन्य कंपनियों के कीटनाशक भी बरामद किए गए। इनमें एडवांस एग्रो लाइफ प्रा. लि. के 500 ग्राम के 04 पैकेट, क्लोरपायरीफॉस 500 ग्राम का 01 पैकेट, एच.पी.एम. केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के उत्पाद और एग्रोस्टार कंपनी का TERYNN 115 एम एल के 09 पैकेट शामिल हैं।

इसके अतिरिक्तभारी मात्रा में कच्चा माल भी जब्त किया गया। जिसमें 15 कट्टे सफेद पाउडर 498.39 किग्रा, 01 कट्टा नीला पाउडर 258.30 किग्रा और 07 कट्टे काला पाउडर 187.0 किग्रा शामिल हैं। यह पूरी गतिविधि कीटनाशी अधिनियम 1968 और कीटनाशी नियम 1960 का स्पष्ट उल्लंघन पाई गई। मौके से विभिन्न कंपनियों के खाली बैग, बोरियां, इफको व आईपीएल डीएपी के पैकेट, 200 बोतल बीपीएल डीएपी, 3400 बोतल इफको डीएपी और 500 खाली डीएपी बोतलें सहित अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई। आरोप है कि उक्त नकली कीटनाशक फैक्ट्री का संचालन अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष अमेठी शिवम तिवारी द्वारा कराया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular