Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeमलगहिया गांव में विकास के नाम पर हो रहा फर्जी भुगतान

मलगहिया गांव में विकास के नाम पर हो रहा फर्जी भुगतान

विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलगहिया गांव में विकास के नाम पर किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार

बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलगहिया गांव में विकास के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार परत दर परत सामने आ रही है।

सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार गांव में संचारी रोग व स्वच्छता हेतु ब्लीचिंग पाउडर चूना छिड़काव आदि के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। फिर भी जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नहर के आसपास पिच सड़क में राबिश पटाई के नाम पर करीब साठ हजार का भुगतान किया गया है। आंगनबाड़ी बाउंड्री वॉल मरम्मत के नाम पर करीब अस्सी हजार रूपए का फर्जी तरीके से भुगतान करने की बात कही जा रही है। वहीं कन्सन्ट्रेशन एमबी करने वाली जेई रेनू वर्मा का कहना है कि बाउंड्री वॉल का कोई स्टीमेट व एमबी नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट के नाम पर भुगतान किया गया है जबकि ज्यादातर लाइटें खराब पड़ी हुई है। प्राथमिक विद्यालय में शौचालय मरम्मत कार्य, ठेला गाड़ी, स्टेशनरी, नाली निर्माण आदि के नाम पर धन निकासी तो की जा रही है लेकिन उसका कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर विकास कागजों में सिमट कर रह गया है। जमीनी स्तर पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी बढ़नी का कहना है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular