फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस
महोबा । अब नई युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में डीएम तक की फर्जी आईडी से एकाउंट बनाने से बाज नहीं आ रही है। फेक फेसबुक अकाउंट मामले की जानकारी होने पर डीएम गजल भारद्वाज ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। अब साइबर क्राइम थाने की पुलिस डीएम के नाम बनी फर्जी आईडी बनाने वालों की तलाश में जुट गई है।सोशल मीडिया से लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाकर फ्राॅड कर पैसा कमा रहे है वे फेक आईडी बनाने से पहले परिणाम की चिंता नही करते है।
यही वजह है कि युवाओं ने डीएम के नाम से फेसबुक आईडी बना ली है। पिछले दिनों जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की फेसबुक आईडी देख शहर के कई लोग उनसे जुड़ गए। डीएम के नाम बने तथा उनकी फोटो लगे फेसबुक अकाउंट पर जब सामान बेचने का एड देखा तो उस फेंक आईडी से जुड़े लोगों के कान खड़े हो गए। और इस मामले में लोगों ने डीएम गजल भारद्वाज से बात की तब डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए जिला सूचना विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
डीएम गजल भारद्वाज ने बताया ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश पर विवेक कुमार प्रचार सहायक सूचना विभाग ने डीएम के नाम फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाने उनकी छवि धूमिल करने पर भारतीय सूचना प्राद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 सी के तहत साइबर क्राइम थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है। साइबर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है सोशल मीडिया को बदनाम करने वाले जल्द गिरफ्तार होंगे।