एफ.बी.डी. के 146वें रक्तदान शिविर में 137 यूनिट रक्तदान

0
334

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा 146वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 137 रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।
डीसीजैन इण्टर कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन दिनेश गुप्ता जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, सहारनपुर, देशबंधु शर्मा डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस सरसावा, श्रीमती कोमल पंवार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरसावा, राजू पंवार चेयरमैन प्रतिनिधि सरसावा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 137 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक उदयवीर सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनो मे अक्सर ब्लड बैंको में रक्त की कमी होने लगती है जिसके मद्देनजर थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, डेंगू मरीजों को प्लेटलेट, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था 24 घण्टे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है। तेज गर्मी के बावजूद भी क्षेत्रवासियों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर सह संयोजक सलमान राव ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए एफ.बी.डी संस्था द्वारा जनपद में रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा उपलब्ध करवाने में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। रक्तदान शिविर में नीतीश, नवीन पंवार, सन्नी सिंह, निरमल, हिमांशी, उदित, मौ सलीम, उदय आदि ने भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here