Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeBusinessह्यूंडई VENUE N Line के साथ कीजिए हर दिन एक्साइटमेंट का अनुभव

ह्यूंडई VENUE N Line के साथ कीजिए हर दिन एक्साइटमेंट का अनुभव

 

 

गुरुग्राम: देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी कॉम्पैक्ट स्पोर्टी एसयूवी ह्यूंडई VENUE N Lineको लॉन्च किया। भारतीय बाजार में एक सेगमेंट क्रिएटर के रूप में लॉन्च की गई ह्यूंडई VENUE N Lineसे बेहतरीन परफॉर्मेंसस्पोर्टी स्टीयरिंग एवं सस्पेंशन ट्यूनिंगएक्जॉस्ट साउंड ट्यूनिंग और 4 डिस्क ब्रेक के साथ शानदार स्पोर्टी एवं फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। भारत की इकलौती स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में ह्यूंडई VENUE N Lineखास है। 12 16 000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ ह्यूंडई VENUE N Lineकॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पोर्टी एवं फन ड्राइविंग का आनंद लेने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के एक्साइटमेंट एवं एक्सपीरियंस एडवेंचर को बढ़ाने के लिए तैयार है।

ह्यूंडई VENUE N Lineकी लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘मोबिलिटी से इतर भी ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर करने के हमारे प्रयास और भारत में मोबिलिटी के क्षेत्र में बदलाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रही है। ह्यूंडई VENUE N Lineको भारत में ग्राहकों के लिए मोबिलिटी एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करने के हमारे विजन के रूप में पेश किया गया है और इस नई लॉन्चिंग के साथ हम साल में 2 N Line मॉडल पेश करेंगे। ह्यूंडई VENUE N Lineभारत के ग्राहकों के लिए हमारी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी एन लाइन मॉडल है।

मेटावर्स में यूजर्स को एक रोमांचक यात्रा का अनुभव देने के लिए यहां इंडिया जोनटेस्ट ड्राइव ट्रैकVENUE N Lineजोनशोरूमसर्विस सेंटरमिनी गेमफोटो बूथट्रेजर हंट और एन लाइन मर्चेंडाइज सहित विभिन्न इनोवेटिव एवं एंगेजिंग एक्टिविटी की व्यवस्था है। इनमें से प्रत्येक में यूजर्स को एक विशिष्ट और अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए इमर्सिव एक्टिविटीज उपलब्ध हैं। यूजर्स के पास एक ओवल रोड ट्रैक पर ह्यूंडई VENUE N Lineकी टेस्ट ड्राइव करनेकार को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने और यहां तक कि कार खरीदने और बेचने का विकल्प भी होगा। इसके अतिरिक्तह्यूंडई VENUE N Lineके लिए मेटावर्स एक्सपीरियंस यूजर्स के स्पॉट एंड एंगेज के लिए और भी कई साइट हैं।

यूजर्स सीधे रोबलॉक्स में ह्यूंडई मोबिलिटी एडवेंचर तक पहुंचते हैंजहां से उन्हें इवेंट स्क्वायर के पास छोड़ दिया जाता है। इवेंट टैब और एरिया तक वे आसानी से पहुंच सकते हैं और भारत में अपनी तरह के अनूठे फ्यूचर मोबिलिटी एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular