त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यय लेखा टीम गठित की गई

0
74

 

Expenditure Accounting Team was constituted for the successful completion of three-tier Panchayat general election.
अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यय लेखा टीम गठित की गई है जो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के समाप्ति तक कार्य करेंगे l
उन्होंने बताया कि मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता, नियुक्त किया गया है l इसी के साथ ही विकासखंड रानी की सराय, तहबरपुर, मोहम्मदपुर, पल्हनी, जहानागंज, सठियाव, बिलरियागंज, अजमतगढ़ हेतु वित्तीय परामर्शदाता लोकेश श्रीवास्तव तथा लेखाधिकारी अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ भूपेंद्र वीर सिंह, विकासखंड महाराजगंज, हरैया, कोयलसा, अतरौलिया, अहिरौला, फूलपुर, पवई, मिर्जापुर, हेतु संभागीय लेखा अधिकारी खाद्य राधेश्याम गुप्ता तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा यादव सुनील कुमार भारती, विकासखंड मार्टिनगंज, लालगंज, ठेकमा, तरवा, मेहनगर, पल्हना हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल केशव लाल श्रीवास्तव को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैl
उपरोक्त सहायक प्रभारी अधिकारीगण अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपना सहायता के लिये नियुक्त करेंगे और ऐसे स्टाफ की सूची प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ का उपलब्ध करायेंगे। उपरोक्त सभी सहायक प्रभारी अधिकारीगण/ कर्मचारी को आदेशित किया जाता है कि वे सौपें गये दायित्यों का समय से निर्वहन करें तथा मुख्य कोषाधिकारी के निर्देशन में त्रिस्तराय पचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जाँच कर समय अंतर्गत रिटनिंग आफिसर एवं मा0 प्रेक्षक गण को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे का रजिस्टर तिथिवार अवलाकन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here