Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurहमीरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: मौदहा गोलीकांड के दो...

हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: मौदहा गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर: मौदहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 12 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

​पुलिस को मिली गोपनीय सूचना

​आज, 23 सितंबर को शाम करीब 8 बजे, मौदहा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि 12 सितंबर की गोलीबारी की घटना में वांछित दो आरोपी, शिवम उर्फ नीरज और अकिब उर्फ बाबू, कपसा गांव के पास स्थित पहाड़िया दाई मंदिर के निकट जंगल में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देरी किए घेराबंदी की।

​पुलिस को देखते ही आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी शिवम उर्फ नीरज के बाएं पैर में और दूसरे आरोपी अकिब उर्फ बाबू के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वे वहीं गिर गए।

​पुरानी रंजिश का परिणाम थी घटना

​पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना एक पुरानी रंजिश का परिणाम थी। 8 सितंबर को नीरज और बाबू का वादी स्वतंत्र कुमार और उसके भाई अतीत के साथ उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते 12 सितंबर को आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर स्वतंत्र कुमार के भाई अतीत और लक्ष्मी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान, आरोपी बाबू ने जान से मारने की नीयत से अतीत के कंधे में गोली मार दी थी, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद ही पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

​बरामदगी और पुलिस टीम

​मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी मौदहा भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

​दो अवैध तमंचे (.315 बोर)
​दो खोखे (खाली कारतूस)
​तीन जिंदा कारतूस (.315 बोर)

​कुल 1500 रुपये नकद

​इस सफल कार्रवाई में थाना मौदहा के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम और एसओजी प्रभारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में एक टीम शामिल थी। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के संबंध में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular