Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaरुदौली तहसील में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

रुदौली तहसील में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

विधायक राम चन्द्र यादव ने युवाओं को वितरित किया नियुक्ति पत्र

रुदौली अयोध्या। रूदौली तहसील सभागार में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के प्रयास से सेवायोजन कार्यालय अयोध्या द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जिसमें प्राइवेट सेक्टर की 8 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टाल लगा कर इच्छुक युवाओं को कंपनी की जरूरत व युवाओं की योग्यता के अनुसार पद व सैलरी आदि तय करके नौकरी देने की पहल की। साथ ही काम व दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर युवाओं को रोजगार के लिए आमंत्रित किया। इस आयोजन में रुदौली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा बेरोजगार लोगों ने हिस्सा लिया।
ब्लाक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में मैनकाइंड हेल्थकेयर सर्विसेज,एसआईएस इंडिया (सिक्योरिटी),संजीवनी अयर्वेदिक, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनाइजेशन हर्बल अयर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड,एसबीआई लाइफ इंशोरेंस अयोध्या,वीएसएस टेच सुलेसन प्राइवेट लिमिटेड, बजाज कैपिटल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, ओरियंट इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ साथ अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है तथा क्षेत्र के युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी प्रस्तावित की है।
आयोजन में लगभग एक दर्जन युवाओं को विधायक रामचंद्र यादव द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया है।रोजगार मेले का उद्घाटन रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा किया गया तथा रोजगार मेले को युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि इन अवसरों का बेराजगारों को लाभ उठाना चाहिए और जो भी मौका मिला है, उसको भुनाकर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रुदौली विधानसभा में सरकार द्वारा दो आईटीआई व आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अटल आवसीय बनने से आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार 59 हजार पुलिस कर्मियों की जल्द ही भर्ती करने जा रही है जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दूर होगी। इस मौके पर मां कामाख्या नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular