Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिजली बिल राहत योजना -110कैम्पों में जमा हुई 59लाख रु की धनराशि

बिजली बिल राहत योजना -110कैम्पों में जमा हुई 59लाख रु की धनराशि

नये अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता इंजीनियर अभिषेक कुमार ने किया कैम्पों का निरीक्षण

जिले में 89616उपभोक्ता बकाएदार,समय से नहीं जमा किए बिजली के बिल

बकाया विद्युत बिलों के बकाए के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए राजस्व वसूली के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से संचालित बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत कैम्पों का आयोजन जारी है।दो दिन के भीतर जिले में 110कैम्प आयोजित किए गए।इन कैम्पों में लगभग 59लाख रु की धनराशि जमा हुई है।नये अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पूरा दिन कैम्पों के निरीक्षण और विभागीय बैठकों में बिताया। अधीक्षण अभियंता ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से पंजीकरण कराकर प्रथम चरण में ही योजना से लाभान्वित होने की अपील की है।

मंगलवार को अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई में कुल 48कैम्प आयोजित हुए।इन कैम्पों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। दिन भर में लगभग 28.5लाख रु की धनराशि जमा हुई है। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की ओर से सभी विभागीय अभियंताओं को योजना को सफल बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता कैम्पों के आयोजन में लगे हुए हैं। पहले दिन एक दिसंबर को कुल62कैम्प लगाए गए। अमेठी डिवीजन में 10, गौरीगंज में 29, जगदीशपुर में 9और तिलोई में 14कैम्प आयोजित किए गए।कुल30.5लाख रु की धनराशि जमा हुई, इसमें अमेठी में सबसे अधिक 8.25लाख रु जमा हुए हैं।

जिले में बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या 155944है।इन उपभोक्ताओं के537.4439करोड रु के बिजली बिल जमा होने हैं।तीन चरणों में एक दिसंबर से 28फरवरी तक चलने वाली इस योजना में जिले में कुल 977कैम्प लगाए जायेंगे। बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 31दिसम्बर तक घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए ब्याज पर 100प्रतिशत और मूलधन पर 25फीसदी छूट है।दूसरा चरण 1 जनवरी से 31जनवरी तक है,इस चरण में ब्याज पर 100फीसदी और मूलधन पर 20फीसदी छूट रहेगी। तीसरा चरण फरवरी 2025में चलेगा,इस चरण में ब्याज पर 100फीसदी और मूलधन पर 15फीसदी छूट दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular