थाना क्षेत्र में खेत के किनारे ‘झटका’ करंट की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सांगीपुर मजरा कनू निवासी खुशियाल पुत्र सुखदेव के रूप में हुई है। यह घटना रविवार की सुबह उस समय हुई जब खुशियाल अपने खेत के पास थे।
घटना की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने डायल-112 पुलिस टीम को फोन पर दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम तुरंत सांगीपुर मजरा कनू स्थित घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह सांगीपुर मजरा कनू में बुजुर्ग किसान खुशियाल (65) की करंट लगने से मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने पुष्टि की कि उनकी टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसान खेत के किनारे लगाए गए ‘झटका’ मशीन के करंट की चपेट में आए थे।
परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।





