अवधनामा संवाददाता
प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के खिले चेहरे
कप्तानगंज, कुशीनगर। स्थानीय नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे मेधावी बच्चों को थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, डायरेक्टर रत्नेश चंद्रा व प्रवक्ता मारकंडे मिश्रा के हाथो प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसको पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वही विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसको देख अभिभावक झूम उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्रा कुमारी सोनम, रीमा, प्रीती, शीला द्वारा स्वागत गीत मेरे दर पे आए अतिथि स्वागतम स्वागतम प्रस्तुत किया। इसके बाद कक्षा चार की छात्रा सीमा श्रेया व शीला द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसको सुन सभी अभिभावक झूम झूम। इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कहा आज के युग में तकनीकी शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। प्रवक्ता मारकंडेय मिश्र ने कहा शिक्षा सबसे बडा धन है इससे बडा दुनिया में कुछ नही हमे उच्च शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। आज सरकार शिक्षा को बढाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को चलाकर छात्रों को आगे बढाने का काम कर रही है जो एक मिशाल है। वही बीते सत्र स्कूल में अच्छी उपस्थिति व पढाई में अच्छा अंक पाने वाले छात्र उज्जवल मिश्र, वैभव, अब्दुल, शांतनु, प्रांजल आर्या, तेजस, अवनीश, अनुराग, अंशु, इशिका, सालिक, साक्षी, श्रेयांश सिया वैष्णवी, विजय, राजवीर, विपुल, अभिनव आरव अभिनंदन अभिजीत आदि को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शशी चौरसिया व अध्यक्षता एके पांडेय ने किया।