Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarडीएम व एसपी की बेहतरीन कार्यशैली से आमजन मे न्याय की जगी...

डीएम व एसपी की बेहतरीन कार्यशैली से आमजन मे न्याय की जगी आस

अंबेडकरनगर जनपद अंबेडकरनगर की जनता का सौभाग्य है कि इस समय जिले को ईमानदार और कड़क अधिकारी मिले हैं। विशेषकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के कार्यों से जनता में भरोसा जगा है कि अब भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गांव से अकबरपुर आते समय देवलर गांव के पास गढवल से राजे सुल्तानपुर मार्ग पर पिकिया नाले के पास घटिया ईंटों से बनाए जा रहे खड़ंजे को देखकर एक जागरूक नागरिक ने जब स्थानीय मजदूरों से पूछा तो मजदूरों ने बेबसी जताई कि “यही सब होता है”।

मामले की शिकायत जैसे ही जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला तक पहुंची, उन्होंने बिना देर किए दूसरे ही दिन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन को जांच के लिए भेज दिया। जांच में घटिया ईंटों का उपयोग प्रमाणित हुआ। परिणामस्वरूप जिलाधिकारी ने तुरंत प्रभाव से उक्त निर्माण कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया।ऐसे कड़े फैसलों से जनपद में भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है। लोगों को विश्वास है कि इसी तरह सख्ती से कार्यवाही जारी रही तो जिले में भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular