अवधनामा संवाददाता
बलरामपुर| प्रदेश सरकार के प्रयासों से थाना कोतवाली जहां अपराधियों के लिए भयावह दिखाई देती है तो वहीं अच्छे कार्य में भी इनका योगदान किसी समाजसेवी से कम नहीं है यही कारण है जनपद बलरामपुर में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह के प्रयासों से दो परिवार जहां कुछ घंटे पहले एक दूसरे से निपटा लेने और मुकदमा तथा एक दूसरे की जान लेने की नौबत आ गई थी यहां तक की लड़की पक्ष वालों ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत भी करवा दिया था इसके बाद भी प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह ने दोनों परिवारों को समझा बुझा कर लड़के और लड़की के बीच ऐसी स्थिति बना दी की चार घंटे बाद बिना किसी तैयारी के कोतवाली में स्थित मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाकर एक दूजे के हो गए इस बीच इस शादी के बाराती पुलिस और पत्रकार बने और उन्होंने इस युगल जोड़ी को आशीर्वाद दिया इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास जनता में आपसी भाईचारा और अपराध मुक्त समाज का निर्माण कराना है उसी कड़ी में यह भी एक छोटा सा प्रयास था दोनों परिवारों में समंजन बना रहे लड़का लड़की खुश रहे यही हमारा प्रयास है युक्त अवसर पर कोतवाली नगर के सिपाही उपनिरीक्षक के साथ पत्रकार अजीत शुक्ला बृजेश चौहान अधिवक्ता अजीत शुक्ला व लड़की और लड़के के माता-पिता आदि लोग मौजूद रहे