Saturday, December 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarहाटा विधायक के प्रयास से क्षेत्र में बिछ रही सड़को की जाल

हाटा विधायक के प्रयास से क्षेत्र में बिछ रही सड़को की जाल

अवधनामा संवाददाता

7 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से चार सड़को की होगी मरम्मत

हाटा, कुशीनगर। हाटा विधायक मोहन वर्मा के लगातार प्रयास से विधान सभा क्षेत्र में सड़को की जाल बिछ रही है। नए वर्ष के मौके पर शासन से 7 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से चार सड़को की मरम्मत के लिए धन की स्वीकृति मिली है। हाटा विधायक के इस प्रयास का क्षेत्र में चहुओर सराहना की जा रही है।

बता दें कि क्षेत्र में विकास को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हाटा के लोकप्रिय विधायक मोहन वर्मा के अथक प्रयास से लोक निर्माण विभाग के चार प्रमुख संपर्क मार्गों के नव निर्माण के लिए शासन से धन स्वीकृत हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों की खराब स्थिति के चलते नव निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसके लिए शासन से वित्तिय स्वीकृति मिल गई है। लोकनिर्माण विभाग की
लगड़ी से अथरहा तक 3 किलोमीटर लागत 2 करोड 40 लाख, नाऊमुंडा पिच से गिदहा धनहा होते हुए पड़री तक 2.6 किलोमीटर लागत 2 करोड 52 लाख, बलुआ से देवकली होते हुए सिरसिया देवरिया बार्डर तक 1.75 किलोमीटर लागत 1 करोड 38 लाख, महुअवां मस्जिदिया से अहिरौली तुलादास तक 1.2 किलोमीटर लागत 1 करोड 33 लाख का सड़क नव निर्माण के लिए शासन ने कुल रूपये 7 करोड़ 42 लाख धन स्वीकृत हुआ है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। मोदी–योगी के सरकार में योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है। मेरा प्रयास है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को नव निर्माण कराकर आवागमन सुगम कराया जा सेक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular