किशुनपुर गौशाला में चारा के अभाव में गाय माता ने तड़प कर त्यागी प्राण

0
145

जिंदी गाय को नोचकर खा रहे हैं कुत्ते

आजमगढ़।ब्लॉक जहानागंज के ग्राम सभा किशुनपुर में गौ माता की लगातार मौत की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को वहाँ के कर्मियों द्वारा पहले रोक दिया गया है। कहा गया कि बिना पास लिए अंदर नही जाना है। इसकी पुष्टि के लिए सिगरेटरी साहब से बात हुई तो उन्होंने खुद मना किया जब पत्रकार ने उपजिलाधिकारी सदर से पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी बात नही है बड़ी मशक्कत के बाद पत्रकारों को अंदर प्रवेश मिला सूत्रों द्वारा मिली जानकारी सही पाई गईं जहाँ चार गाय की मौत मिली है। आप खुद देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पर एक गाय कसी हुई है। गौशाला में चारा व पानी के अभाव में तड़प कर एक दिन में चार गाय माता मर रही है।इस हाड कपकपाती ठंड में गौवंश को रहने की व्यवस्था नही देखी गयी लोगो ने बताता की ठंड लगने से भी कई गाय की मौत हुई है। उपजिलाधिकारी सदर ने पत्रकार से बताया कि आठ लाख रुपये चारा के लिए आया था लेकिन गायो की संख्या के हिसाब से चारा भी नही देखने को मिला है। सूत्रों द्वारा ग्रामीण स्तर से पता चला है कि ब्लॉक में भी चर्चा हो रही है कि चारा का भी पैसा बीडियो व सिगरेटरी मिलकर खा रहे हैं जहाँ पषुओं को समय से चारा नही मिल पा रहा है। जिससे चारा कम मिलते से व ठंड की बजह से गौ माता तड़प कर प्राण त्याग रही है। जहाँ प्रदेश की योगी सरकार गौ माता रक्षा के लिए किसी तरह की कोई कमी नही छोड़ रही है। लेकिन ब्लॉक जहानागंज के सिगरेटरी व बीडियो साहब पूरा सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। साथ ही आवास व शौचालय में भी पात्रों को न देकर अपात्रों को दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन सब पैसे का खेल है पात्र हो या अपात्र जो पैसा देगा उसी को आवास मिलेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here