संभल अवधनामा शाही जामा मस्जिद मे नमाज ए जुम्मा ढाई बजे अदा की जायेगी मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा कि होली और जुम्मा पूर्व में भी आ चुका है और लोगों ने होली भी मनायी है मुसलमानों ने समाज भी अदा की है इसलिए हिन्दू मुस्लिम आपसी भाईचारा बनाए रखें और पूर्व की भाति होली का पर्व मनाया किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे कही कोई बात हो तो पुलिस को सूचना दे पुलिस प्रशासन ने संभल मे होली के रंग से बचने के लिए मस्जिदो को तिरपाल से ढकवाया और लोगों से शांति पूर्वक होली का पर्व मनाया जाने की अपील भी की हैपुलिस प्रशासन ने
संभल मे होली और माहे रमज़ान के दूसरे जुम्मे की नमाज को लेकर कढी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि होली और जुम्मा की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हो बीते साल चौबीस नवंबर को ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गयी थी जिसमें पांच युवको की जान जाने के साथ साथ पुलिस कर्मिय घायल हुए थे जब से संभल के संवेदनशील इलाको मे पुलिस प्रशासन ने पुलिस चौकियो का निर्माण करने के साथ साथ संभल कढी सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर रखी है होली के मौके पर मस्जिदो को पूर्व की भाति इस बार भी पुलिस प्रशासन ने तिरपालो से ढकवाया है जिससे किसी तरह का कोई विवाद पैदा न हो