अवधनामा संवाददाता
भलुअनी (देवरिया) । (Bhaluani (Deoria).) कोरोना महामारी की वजह से ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुये स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” के संस्थापक संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया ने 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं व युवतियों से रक्तदान करने की अपील की है ।
जिला ब्लड बैंक में ब्लड नही होने से मरीजों के परिजन ब्लड बैंक का चक्कर लगाकर थक हारकर मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं । पिछले कई दिनों से थैलेसीमिया सहित अन्य जरूरतमंदों के लिये ब्लड बैंक स्टाफ से ब्लड उपलब्ध कराने के लिये उन्होनें सम्पर्क किया पर ब्लड नही होने की वजह से स्टाफ द्वारा असमर्थता जतायी जा रही है ।
ऐसी गम्भीर समस्या को देखते हुये उन्होनें रक्तदान करने की अपील करते हुये कहा कि आप सभी 18 वर्ष से ऊपर के युवा व युवतिया कोविड वैक्सीन लगवाने से पहले अपने नजदीकी ब्लड बैंक जाकर रक्तदान जरूर करें क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद काफी दिनों तक ब्लड नही दिया जा सकता । इस समय कोरोना महामारी की वजह से शिविर का आयोजन नही होने के चलते ब्लड बैंकों में ब्लड की बेहद कमी है, ब्लड नही मिलने की वजह से भी अधिकांश मरीजो की जान जा रही है । जिला ब्लड बैंक देवरिया में भी कई दिनों से ब्लड नही उपलब्ध है जिससे जरूरतमंदों को निराशा हाथ लग रही है । जिले में 18 बच्चे थैलेसीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है जिन्हें हर 20 दिन पर ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है उन्हें भी ब्लड नही मिल पा रहा है और इसके अतिरिक्त भी अन्य बहुत सारे जरूरतमंद हैं जिन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है इसलिये स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” आप सभी से अपील करता है कि आप सभी जीवन बचाने जैसे पुण्य कार्य के लिये आगे आकर वैक्सिनेशन से पहले रक्तदान जरूर करें ।