डीएम ने ली राज्य पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक

0
128

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी . डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई डीएम ने ब्लॉकवार गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की समीक्षा कीए कुछ ब्लाकों से एनआरसी में एक भी बच्चा भर्ती न करने पर नाराजगी जाहिर कर उसका कारण जाना। निर्देश दिए कि अगले माह एनआरसी में जिस ब्लॉक से एक भी गंभीर कुपोषित बच्चा भर्ती नहीं कराया गयाए तो संबंधित सीडीपीओ व एमओआईसी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करेंगे। एमओवाईसी व सीडीपीओ समन्वय रखते हुए गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए। सभी सीडीपीओ गंभीर कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से एनआरसी में भर्ती कराया जाए।डीएम ने अभिनव मुहिम ष्संपूर्ण सुपोषण अभियानष् के तहत सैम श्रेणी के बच्चों को गोद लेनेए सुपोषण किट वितरणए उन्हें सुपोषित बनाने की प्रगति जानी। निर्देश दिए कि अभियान के तहत सैम श्रेणी से सुपोषित बनने वाले बच्चों के पोषण अभिभावको को अगली बैठक में न्यूट्रिशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित करने के निर्देश दिए।डीएम ने पोषण ट्रैकर एप की समीक्षा कीए जिसमें आधार फीडिंग में ब्लॉक पलियाए निघासन एवं मोहम्मदी फिसड्डी मिलेए होम विजिट में पलियाए कुम्भीए मितौली फिसड्डी मिलेए पोषण ट्रैकर एप पर वजन फीडिंग में पलियाए बिजुआए मोहम्मदी फिसड्डी मिलेए जिस पर डीएम ने संबंधित ब्लाक के एमओवाईसी को जमकर फटकार लगाई। निर्देश दिए कि फिसड्डी ब्लॉक अपनी प्रगति को बेहतर बनाएए वही अन्य ब्लॉक भी अपनी प्रगति को बेहतर बनाए रखें।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से वजन किया जाए। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के चिह्नांकन के कार्य में तेजी लाई जाए तथा उन्हें नियमानुसार समय से पोषाहार वितरण सुनिश्चित कराया जाए। पोषण ट्रैकर एप पर विभिन्न गतिविधियों की शत प्रतिशत फीडिंग की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ताए बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेयए डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तवए सीएमएस डॉ हर्षवर्धनए डॉक्टर ज्योति मल्होत्रा सहित सभी एसीएमओए सीडीपीओ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here