Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमण्डलायुक्त ने विभिन्न सौन्दरीकरण के कार्यो का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने विभिन्न सौन्दरीकरण के कार्यो का किया निरीक्षण

अवधनामा संवाददाता

भक्ति पथ में शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करें

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन धर्मपथ में पथ निर्माण एवम इस पथ को श्री राम हेरिटेज वाक के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कराए जा रहे विभिन्न सौन्दरीकरण के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम इस पथ पर लता चौक के पास पथ के दोनों तरफ समानांतर स्थापित किये जा रहे सूर्य स्तंभों का अवलोकन कर इन स्तंभों में और अधिक आकर्षण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात पथ निर्माण के अन्तर्गत पथ के दोनों तरफ कॉबल स्टोन लगाकर बनाये जा रहे फुटपाथ के पैटर्न की सराहना करते हुये कहा कि इस पैटर्न का अनुसरण करते हुये सम्पूर्ण पथ के फुटपाथ को बनाया जाय तथा उन्होंने सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी दिनों में यह पथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु मनोरम स्थल के रूप में स्थापित होगा। इसलिए इस पथ में जो भी कार्य होने है उनमे सभी सूक्ष्मतम बारीकियों को ध्यान में रखते हुए एवं बेहतर कार्यकुशलता के साथ कार्य किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ की मीडियन को भी शीघ्र सौन्दर्यीकृत कराये जाने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि धर्मपथ को आकर्षक बनाने के लिए एक निश्चित ऊँचाई व लंबाई की भित्तियों का पथ के दोनों तरफ 30-30 मीटर के अन्तराल पर निर्माण किया जा रहा है, इस प्रकार पूरे पथ में लगभग 152 भित्तियों का निर्माण किया जाना है। इन भित्तियों के दोनों तरफ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित लगभग 150 प्रसंगों को टेराकोटा, मोजैक, सेरोमिक, एफ0आर0पी0, जी0आर0पी0 आदि धातुओं की मूर्तियो के माद्यम से उकेरा जायेगा।अन्त में मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन भक्ति पथ के फुटपाथ में स्टैम्प कंक्रटिंग में काटी जाने वाली ग्रूव के डिजाइन को देखा, तथा एक सामान रूप से पूरे पथ में निश्चित आकृति के ग्रूव काटने के निर्देश दिये तथा भक्ति पथ में शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। इस अवसर पर कार्यदायी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता,अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular