जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

0
139

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर :सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती / राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना तथा उन्हें  फल आदि वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा  लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे मेडिकल एटीएम से स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में स्थापित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में फार्मासिस्ट एवं वहाँ मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली गई तथा उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ।  तत्पश्चात उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां आए मरीजों से उनका हालचाल जाना तथाअस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों एवं तीमारदारों से जानकारी प्राप्त की। ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की।  जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल परिसर के बाहर भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।सीएमओ डॉ राम औतार सिंह , सीएमएस पुरुष व महिला अस्पताल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here