कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0
127

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बनाई गई विभिन्न प्रकार की निगरानी टीमों के द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन संबंधी कार्यकलापों का अवलोकन भी किया तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सी विजील टीम से आने वाले शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात वीडियो निगरानी टीम एवं आदर्श आचार संहिता टीम आदि से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है की निर्वाचन से संबंधित कंट्रोल रूम में वोटर हेल्पलाइन नंबर 05564, 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है तथा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने हेतु सी विजील एप के माध्यम से जनपदवासी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। सी विजील एप पर दर्ज शिकायत की कार्रवाई त्वरित गति से की जाएगी। इनकोर एप के माध्यम से चुनाव में किसी तरह की परमिशन के लिए राजनीतिक दलों को सुविधाकृत किया गया है। इस ऐप के माध्यम से वह सभा, प्रचार आदि से संबंधित परमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करने हेतु अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है ऑनलाइन नामांकन हेतु वेब लिंक https://suvidha.eci.gov.in/login उपलब्ध है, ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं वह उपरोक्त लिंक के माध्यम से समयानुसार नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है तथा विभिन्न टीमों में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठापूर्वक तथा कुशलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें जिससे कि लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक पारदर्शी, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here