Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeकेंद्रीय प्रमुख के निर्देश पर हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक

केंद्रीय प्रमुख के निर्देश पर हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक

संगठन विस्तार और मजबूती पर हुई विस्तार से चर्चा निष्क्रिय सदस्यों को निष्कासित कर देने पर भी बनी सहमति

परिचय पत्र जारी होने के लिए सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी की भेजी जाएगी सूची

जौनपुर शाहगंज क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी बैठक बड़ागांव में स्थित दैनिक राष्ट्रसाक्षी कार्यालय पर की गई जिसमें क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद के आदेशानुसार आज की जिला कार्यकारिणी बैठक में जो भी पदाधिकारी शामिल हुए वह इस प्रकार है जिला कार्यकारिणी बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में की गई।

जिसमें अध्यक्ष ने कहा आए दिन पत्रकार साथी के ऊपर तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उस वक्त क्रांतिकारी पत्रकार परिषद संगठन से जुड़े हुए साथी को मदद करता है जिला प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के संचालन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सभी पत्रकार साथियों को सक्रिय होने के लिए बात किया गया और किस तरह से कार्य करें जिससे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद मजबूती के साथ खड़ा हो,प्रदेश प्रभारी नौशाद खान आए हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के विषय में जागरूक किया और किस तरह से क्रांतिकारी पत्रकार परिषद को आगे बढ़ाया जाए।

जिससे समस्त साथियों को उनके हित के लिए अधिक मदद कर सके, अगर हम मजबूती से एक साथ खड़े रहे तो किसी भी समस्या का सामना किया जा सकता है पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही अभद्रता पत्रकारों की बेज्जती केवल इसलिए हो रही है कि हम आप एकजुट नहीं हो पा रहे हैं हमारे अंदर एक जुटता का अभाव बना रहता है जिन साथियों ने अब तक 5 से 10 पत्रकारो को सदस्य नहीं बनाया है।

वह आसपास के लोगों को सदस्य बना कर अपना मानक अवश्य पूर्ण कर लें अपने-अपने निहित स्वार्थ को त्याग करके संगठन की मजबूती पर सबको गंभीरता से विचार करने की जरूरत है एकजुट हो गए तो इस संगठन का सामना करने का किसी में साहस नहीं होगा यह संगठन मंत्र एकमात्र संगठन है जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करता है।

बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अजय बहादुर व जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिला संगठन मंत्री मनोज सिंह, तहसील अध्यक्ष शाहगंज अरुण कुमार यादव, तहसील उपाध्यक्ष सैयद शहजाद आसिफ, तहसील कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, तहसील महासचिव मनोज सिंह, तहसील संगठन मंत्री विनोद कुमार, ब्लाक अध्यक्ष खुटहन जगविनय मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप सोनी, ब्लाक महासचिव खुटहन धर्मेंद्र बिंद, ब्लाक महासचिव सुईथाकला रामविलास, ब्लॉक अध्यक्ष सुईथाकला राजेश शुक्ला, ब्लॉक सचिव रामअनुज इत्यादि सभी पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular