Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhखेल प्रोत्साहन को युवाओ मंे खेल सामग्री का हुआ वितरण

खेल प्रोत्साहन को युवाओ मंे खेल सामग्री का हुआ वितरण

अवधनामा संवाददाता 

आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा विकास खण्ड सभागार अहिरौला में खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ द्वारा संतोष यादव प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा, सकील अहमद प्रमुख प्रतिनिधि अहिरौला, रविन्द्र सिंह मण्डल अध्यक्ष भाजपा अहिरौला एवं खण्ड विकास अधिकारी अहिरौला संतोष कुमार यादव की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में गठित मंगल दलों को खेल सामग्री देकर सराहनीय कार्य कर रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री सुल्तान सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल ग्राम पंचायत में खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित विकास खण्ड-अहिरौला के 07 युवक मंगल दल व 10 महिला मंगल दल, विकास खण्ड कोयलसा के 12 युवक मंगल दल व 12 महिला मंगल दल, विकास खण्ड अतरौलिया के 11 युवक मंगल दल व 11 महिला मंगल दल एवं विकास खण्ड पवई 10 युवक मंगल दल व 12 महिला मंगल दल, विकास खण्ड मार्टीनगंज 12 युवक मंगल दल व 12 महिला मंगल दल, विकास खण्ड फूलपुर 8 युवक मंगल दल व 08 महिला मंगल दल, विकास खण्ड मिर्जापुर 12 युवक मंगल दल व 11 महिला मंगल दल इस प्रकार कुल 72 युवक मंगल दल व 76 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री (फुटबाल, वालीबाल, वालीबाल नेट, स्किपिंग रोप, फिटनेस ट्यूब, इन्फलेटर व बैग) का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ठेकमा देवेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, अनीश कुमार मार्य, रोहित यादव, अखिलेश्वर मौर्य एवं सहयोग में पी0आर0डी0 के जवान उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular