Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaजिला अस्पताल आए तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद

जिला अस्पताल आए तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मरीज को दिखाने जिला अस्पताल आए तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच कई राउंड मारपीट हुई, जिससे अस्पताल में हलचल मच गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। सेवा ठप कर चिकित्सकों और स्टाफ का धरना जारी है, जबकि दूसरे पक्ष को कोतवाली भेजा गया है।बताया गया कि पूरा बाजार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान प्रभारी दिनेश मिश्र के छोटे भाई बृजेश मिश्र निवासी मोहत्सीनपुर थाना पूराकलंदर को पेट दर्द की शिकायत थी। उनका भाई अजय कुमार मिश्रा उसे लेकर जिला अस्पताल आया था। सुबह ड्यूटी की शिफ्ट बदलने के दौरान हुए इस विवाद में पहले इमरजेंसी ओपीडी में मारपीट हुई और फिर परिसर में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। काफी देर तक चले मारपीट और विवाद को लेकर हलचल रही।अस्पताल के दो चिकित्सक तथा दूसरे पक्ष समेत कई लोगों को चोटे आई हैं। मारपीट के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर अस्पताल प्रशासन के लोग धरने पर बैठ गए तो दूसरे पक्ष ने भी धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर भाजपा नेता के पक्ष को कोतवाली भेजवाया है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई है। कोतवाली पुलिस मौके पर है और शिकायत के आधार पर कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular