रेकिट एवं जागरण पहल द्वारा संचालित डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम का आयोजन

0
7
मिठवल ब्लॉक में रेकिट एवं जागरण पहल द्वारा संचालित डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत सी एच सी तिलौली ओआरएस जिंक कॉर्नर का उद्घाटन अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन के द्वारा फीता काटकर किया गया डॉ राजीव रंजन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जीरो से 5 साल के बच्चों में दस्त बीमारी के इलाज में ओआरएस का घोल तथा जिंक की गोली देने से बच्चों में निर्जलीकरण नहीं होगा तथा उनके जीवन की रक्षा हो सकती है और बिना एंटीबायोटिक का प्रयोग के हम दस्त जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं इसी क्रम में पीएचसी मिठवल बाजार में डॉक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में दस्त होने पर जिंक और ओआरएस का प्रयोग जरूर करें त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में दस्त होने पर जिंक और ओआरएस का प्रयोग जरूर करना चाहिए डब्ल्यू एच ओ साथ सूत्र जो दस्त से बचाव में महत्वपूर्ण है उसका प्रयोग हमें करना चाहिए जैसे साबुन से हाथ धोना साफ पेयजल का प्रयोग स्तनपान टीकाकरण सुरक्षित शौचालय ओआरएस  का  घोल 14 दिनों तक जिंक की गोली दस्त की बीमारी में जरूर देना चाहिए जागरण पहल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर  दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि मिठवल  ब्लॉक के 50 गांव में जागरण पहल के द्वारा डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें संस्था के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दस्त प्रबंधन पर समुदाय को जागरुक कर रहे हैं कार्यक्रम में रीता मिश्रा, कविता, श्रद्धा दुबे, राजेंद्र मणि त्रिपाठी, अभिनव, अभिषेक, पवन रितेश, राधेश्याम, क्षेत्रीय लोग और विशेष रूप से बीपीएम कुशल टंडन जी, बीसीपीएम राधेश्याम चक्रवर्ती, ओमकार चौधरी, सत्य प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here