Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, कबूल...

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, कबूल की कई घटनाएं

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया। सतर्क पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई मुकदमो में वांछित बदमाशों ने लूट की दो घटनाओं की बात कबूली है।
पुलिस के अनुसार फतेहपुर पुलिस व स्वाट टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। चार बदमाशों के क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना पर रविवार की देर रात पुलिस टीम फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर ताल गांव मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोका तो बदमाश भागने लगे पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हुए। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश शिवा सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खालिसपुर थाना रामनगर व श्रीराम उर्फ बाबू पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम अतरौरा मजरे बहादुरपुर थाना जहांगीराबाद को आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से एक और बदमाश सचिन यादव पुत्र दिनेश निवासी ग्राम गोपालपुर थाना जहांगीराबाद को भी गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक दिने कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा फतेहपुर में दवा व्यवसाई और सतरिख थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार से लूट की घटना के बाद कबुल की है। बदमाशों के ठीक होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular