देवबंद में बोले प0 बंगाल के कैबिनेट मंत्री भाजपा को उत्तर प्रदेश व पूरे देश में दी जा सकती है शिकस्त

0
8100

अवधनामा संवाददाता 

प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की विचारधारा के खिलाफ कर रही संघर्ष

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband) : पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीक उल्ला चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा का सफाया कर दिया है और वहां के हिन्दू मुस्लिमों ने एक साथ मिलकर भाजपा द्वारा फैलाये गये भाजपा के झूठे वायदों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होने कहा कि बंगाल में 97 फीसदी मुसलमानों ने बंगाल देश व संविधान को बचाने के लिये टीएम सी को वोट दिया है। अब यूपी की जनता के जरूरी है कि वो एकजुट होकर भाजपा सरकार का यहां से सफाया करे।

कैबिनेट मंत्री मौलाना सिद्दीक उल्ला चौधरी दारूल उलूम के नायब मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी व मौलाना अब्दुल खालिक संभली के निधन पर देवबंद में शोकसंवेदनाऐं व्यक्त करने आये थे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here