Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhकिसान आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग और सांसद निरहुआ की निंदा

किसान आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग और सांसद निरहुआ की निंदा

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में अखिल भारतीय किसान महासभा ,अखिल भारतीय किसान सभा, जनमुक्ति मोर्चा, संयुक्त किसान मजदूर संघ,जनवादी लोकमंच, किसान संग्राम समिति आदि किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने मिलकर अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया। बैठक के बाद जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा।
बैठक में वक्ताओं ने यूपी के ग्रेटर नोएडा, हरियाणा के शाहबाद (कुरूक्षेत्र )और मोहनसराय (बनारस) में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की और किसानों की अवैध गिरफ्तारी करनेवाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही और गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई और साथ ही किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग किया।

वक्ताओं ने आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के सवाल पर आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ द्वारा विवादित बयान की भी निंदा किया और कहा कि पिछले दिनों उनके पार्टी लोग आजमगढ़ को आतंक का गढ़ के नाम पर बदनाम किया, आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ बोला और अब विकास के नाम पर विनाश का आतंक फैला कर किसानों मजदूरों को उजाड़कर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। आजमगढ़ एयरपोर्ट की घरेलू उड़ान की नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए जनता पर दोष मढ़ रहे हैं। पिछले 15 सालों से करीब 104 एकड़ जमीन को अधिग्रहण कर लेने के बावजूद आज तक वह कोई घरेलू उड़ान नहीं कर पाए।
बैठक को कामरेड वेद प्रकाश उपाध्याय ,बृजेश राय, डा.रविन्द्रनाथ राय, विनोद सिंह,रामकीरथ यादव,रामराज, रामजन्म यादव, दान बहादुर मौर्या, इंद्रजीत यादव, राजेश आजाद, राहुल विद्यार्थी आदि ने संबोधित किया। इसके बाद कुंवर सिंह उद्यान से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला गया और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का अनुरोध करते हुए गिरफ्तार किसानों को रिहा करने की मांग, किसानों के जनहित की मांगों, सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए हरियाणा सरकार को निर्देशन, एमएसपी की गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular