प्रधानमंत्री को बदनाम करने वाले पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
93

Demand for action against the councilor who defame the Prime Minister

अवधनामा संवाददाता

भाजपाईयों का प्रतिनिधि मण्डल एसपी सिटी से मिला

सहारनपुर। (Saharanpur) फर्जी एडिटिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किये जाने पर आज भाजपाइयों ने कांग्रेस पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिले।

भाजपा महानगर महामंत्री किशोर शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत कांग्रेस पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू द्वारा द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के पृष्ठ को एडिट कर अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया गया जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके जबकि उक्त अखबार ने इस तरह की कोई खबर नही छपी है। उन्होंने मांग की कि इस कृत्य के लिए चंद्रजीत सिंह निक्कू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस टूलकिट का यह एक घिनोना चेहरा है जिसके अंतर्गत इस आपदा के समय में कांग्रेस घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है और इस प्रकार फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद द्वारा इस तरह एडिटिंग कर फेसबुक पोस्ट डालना दर्शाता है कि यह लोग सकारात्मक राजनीति नही जानते न ही इन्हें इस वैश्विक महामारी में जनता की मदद से कोई सरोकार है। दूसरी ओर दिन भर सोशल मीडिया पर चंद्रजीत सिंह निक्कू की पोस्ट के स्क्रीन शॉट के साथ समाचार पत्र की असली फोटो समेत पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर होती रही। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में भाजपा मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग , पार्षद संजय गर्ग, दिग्विजय राणा, विराट पूरी रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here