कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर घटी, 146 जिलों में हालात चिंताजनक

0
210

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की दूसरी लहर को पहली लहर की तुलना में दोगुना बताया है. मंत्रालय ने कहा है कि देश के 146 जिलों में हालत चिंताजनक है. इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है. 274 जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच से 15 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने वालों में सिर्फ 0.04 फीसदी लोग ही हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित प्रदेश हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में 1.17 फीसदी लोगों की मौत हुई है जबकि रिकवरी रेट 85 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : इस अस्पताल में तो आक्सीजन ने ले ली 22 मरीजों की जान

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा, जिंदगी बचाने की जंग में रोजी रोटी बचाना भी जरूरी

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर कहता हूँ माफ़ कर दो, अब सहा नहीं जाता

यह भी पढ़ें : … और इस तरह मस्कट में कैद से छूटकर लखनऊ पहुंची रामीज़ा

उन्होंने बताया कि पहली लहर में 94 हज़ार केस रोज़ आ रहे थे जबकि इस बार पांच राज्यों में ही एक लाख से ज्यादा केस हैं. महाराष्ट्र में छह लाख 85 हज़ार और यूपी में दो लाख 23 हज़ार केस हैं. उन्होंने बताया कि मृत्यु दर नियंत्रण में है. दस साल से कम उम्र के 2.97 फीसदी लोग संक्रमित हो रहे हैं.

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here