Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeबड़ेपुर की ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ा भक्तों का जनसमूह

बड़ेपुर की ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ा भक्तों का जनसमूह

हजपुरा,अंबेडकरनगर जलालपुर तहसील क्षेत्र के बड़ेपुर की रामलीला अपने आप में एक इतिहास व सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है। यहां सैकड़ों वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक श्री शंकर जी महाराज बाबा औघड़दास बड़ेपुर रामलीला समिति के तत्वावधान में शुरू हुए रामलीला मंचन का मंगलवार को रावण के पुतला दहन के साथ समापन हो गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ मेले में मौजूद रही। बड़ेपुर रामलीला समिति के अध्यक्ष रुद्रसेन सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक रामलीला के सकुशल संपन्न होने के बाद बुधवार को भरत मिलाप का आयोजन किया गया है, जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। मेले में क्षेत्रीय जनमानस ने रामलीला मैदान में स्थित श्री शंकर जी के मंदिर पर जाकर माथा टेका, प्रसाद चढ़ाया व मन्नतें मांगी।

क्षेत्रीय नेता राजेश सिंह, राजमन यादव, मक्र्ध्व सिंह, रणधीर सिंह, विजय निषाद आदि ने बताया कि बड़ेपुर में इस तरह का ऐतिहासिक रामलीला सैकड़ों वर्षों से होता चला आ रहा है, जिसमें सिर्फ क्षेत्रीय जनता ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी लोग मेला देखने आते हैं। मेले में काफी संख्या में लोग अपनी दुकान एक-दो दिन पूर्व ही लगा लेते हैं, ऐसा इसलिए कि मेले में जबरदस्त भीड़ होने के कारण दुकान लगने में कोई दिक्कत उत्पन्न न हो सके। मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सम्मनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुशवाहा मय फोर्स मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular