Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसिसोलर के निःशुल्क चिकित्सा एवं कंबल वितरण शिविर में उमड़ी भीड़

सिसोलर के निःशुल्क चिकित्सा एवं कंबल वितरण शिविर में उमड़ी भीड़

अवधनामा संवाददाता

मौदहा।हमीरपुर। 05 जनवरी मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा एवं कंबल वितरण शिविर में पहुंचे सैकड़ों जरूरत मंदों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही इन्हें निःशुल्क दवाएं एवं कंबल वितरित किए गए हैं।शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी विजय शंकर पाण्डेय ने फीता काटकर किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय शंकर पाण्डेय ने इस शिविर के आयोजक डा. शत्रुघन यादव के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इन्होंने चिकित्सा सेवा के साथ ही सामाजिक सेवा में भी हमेशा सराहनीय योगदान दिया है।जोकि अनवरत जारी है। डा. शत्रुघन यादव ने अपनी स्वर्गीय माताजी सुमरिती देवी की पुण्यतिथि पर गांव व क्षेत्र के हजारों गरीबों, मजलूमों और जरूरतमंदों के लिए आज जो कार्यक्रम आयोजित किया है वह निश्चित रूप से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।वहीं आज आयोजित इस शिविर में कानपुर आशवी हास्पिटल के डायरेक्टर डा. शत्रुघन यादव के साथ ही हमीरपुर जिला अस्पताल के नाक कान गला रोगों के स्पेसलिस्ट डा.विकास यादव,दंत चिकित्सक डा. सीमा यादव, रीजेंसी कानपुर की डा. प्रशंसा यादव सहित लगभग एक दर्जन एमबीबीएस, एमडी व बीएएमएस चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का ब्लेड प्रेसर,सुगर,आंख कान गला,महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों एवं अन्य बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण कर इन्हें निःशुल्क दवाएं दी हैं।साथ ही इस मौके पर सैकड़ों जरूरत मंदों को कंबल वितरण किये गए हैं।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महेश कुमार शुक्ला, रणधीरसिंह यादव पूर्व प्रधान, सपा नेता रामप्रकाश यादव ,सुरेश गुप्ता डीजल, रमेश यादव, लक्ष्मण गुप्ता, रामगोपाल यादव, देवेंद्र यादव उर्फ बउआ,विनय यादव सहित गाँव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।शिविर के आयोजक डा. शत्रुघन यादव ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular