दमकल विभाग की टीम के देरी से पहुंचने से नही बच सकी गन्ने की फसल
महोबा । कस्बा कुलपहाड़ के ग्राम सुगिरा गांव में एक किसान के गन्ने के खेत मेें अचानक आग लग जाने से किसान के चार बीघा में लगी गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह से जल गई। इससे किसान के परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, गन्ने की फसल सारी जल जाने से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तबतक किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई।
कुलपहाड़ कोतवाली के गांव सुगिरा निवासी किसान भुवन प्रकाश बाजपेयी ने अपने चार बीघा खेत में गन्ने की फसल लगाई थी। शुक्रवार को अचानक गन्ने के खेत में आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीण पंपिंग सैट मशीन, सबमर्सिबल पंप चलाकर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटों के सामने ज्यादा देर टिक नही सके, तभी कुछ ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने मेें जुट गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई। हालाकि दमकल विभाग की टीम ने आस पास के खेतों की फसल को आग की चपेट में आने से बचा लिया। दमकल विभाग की टीम एक घंटे की देरी से पहुंची। जिससे टीम फसल को नही बचा सकी।