कोर्ट ने  भाजपा विधायक राजा सिंह को एक साल की सजा सुनाई

0
165

 

तेलंगाना ( Telangana) के भाजपा विधायक राजा सिंह (BJP MLA raja singh) अपने विवादास्पद  (Controversial ) टिप्पणी के कारण मुश्‍क‍िल में पड़ गये हैं | जी हां…उन्हें कोर्ट (court)  ने एक साल की सजा सुनाई है. हालांकि बाद में कोर्ट (court) ने विधायक  (MLA ) की जमानत (Bail)  भी मंजूर (Approve) कर लिया |

जानकारी के अनुसार हैदाराबाद (Hyderabad) के नामपल्ली कोर्ट (Nampally Court)  ने गोशामहाल (Goshamahal)  के भाजपा विधायक (BJP MLA)  टी. राजा सिंह  (T. Raja Singh ) को एक साल के लिए जेल की सजा सुनाने का काम किया है | पांच साल पहले 2015 में बीफ फेस्टिवल (Beef Festival)  विवाद चर्चा में रहा था जिसको लेकर राजा सिंह (Raja Singh)  के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी  (Controversial comment ) करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था|

इस मामले की सुनवाई हैदाराबाद (Hyderabad ) के नामपल्ली कोर्ट (Nampally Court)  में हुई |  सुनवाई करते हुए कोर्ट (court)  ने राजा सिंह (Raja Singh)  को एक साल के लिए जेल सी सजा का फैसला (Decision) दिया| हालांकि कोर्ट  (Court) के फैसले के बाद भाजपा विधायक  (BJP MLA ) राजा सिंह (Raja Singh)  की ओर से जमानत याचिका दायर  9 Bail petition filed ) की गई | कोर्ट (Court)  के द्वारा राजा सिंह  (Raja Singh) की जमानत (Bail)  भी मंजूर  (Approve ) कर ली गई |

भाजपा विधायक  (BJP MLA ) टी राजा बैन ,  (T Raja Bain ) दबाव के बाद ‘हेट स्पीच’  (‘Hate speech’ )को लेकर फेसबुक (Facebook ) की बड़ी कार्रवाई

विवादास्पद बयान (Controversial statement)  के लिए फेमस हैं भाजपा विधायक : (BJP MLA)  यहां चर्चा (Discussion)  कर दें कि राजा सिंह (Raja Singh) अपने विवादास्पद बयानों (Controversial statements)  के कारण अकसर चर्चा (Discussion)  में रहते हैं. मीडिया (. Media)  में उनके बयानों  (statements ) को लेकर खबरें  (news)  भी रहतीं हैं |  यदि आपको याद हो तो इससे पहले भी घृणा  (Hatred ) भरे भाषणों  (Speeches ) से निपटने (Tackling)  के तौर-तरीकों (Ways ) को लेकर आलोचनाओं  (Criticisms ) का सामना फेसबुक  (Facebook ) कर रही है | फेसबुक (Facebook ) ने हिंसा (Violence ) और नफरत  (hatred ) को बढ़ावा देने वाली सामग्री  (Content ) से जुड़ी अपनी नीतियों (Policies ) का उल्लंघन (Violation)  करने के मामले में एक्शन (Action ) भी लेने का काम किया है | कुछ दिन पहले ही इस सोशल मीडिया (social media ) प्लेटफार्म (Platform ) ने भाजपा नेता (BJP leader)  टी. राजा सिंह ( T. Raja Singh)  को अपने मंच (Forum ) और इंस्टाग्राम (Instagram ) पर बैन  (Bain ) कर दिया |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here