कोरोना से बे-ख़ौफ़ हुई रुदौली, लोग दे रहे है बीमारी को दावत

0
140
  • प्रशासन की नाक के नीचे नही हो रहा कोविड19 गाइडलाइंस का पालन
  • बिनां मास्क अपने दफ्तरों के घूमते मिले सरकारी कर्मचारी

Corrupted with Corona, people are giving a treat to the disease
ताहिर रिज़वी (अवधनामा संवाददाता)

रुदौली/अयोध्या। देश मे कोरोना का कहर कम होता नही दिख रहा है कई राज्यो में कोविड 19 की वजह से एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी गईं है वही कुछ राज्य फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे है।

रुदौली नगर में लोगों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है। कई लोग बिना मास्क। दुकानों पर जम कर खरीदारी कर रहे है तो कई दुकानदार कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये लोग अपने साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। बुधवार को अवधनामा संवाददाता ने शहर के कई सरकारी दफ्तरों और ढाबों सहित व्यपारिक प्रतिष्ठान का जायजा लिया, जहां लोग कोरोना से बेखौफ नजर आए।
बुधवार को संवाददाता सुबह 11 नगर के सबसे व्यस्ततम कटरा चौराहा पहुंचे। यहां लोग बेख़ौफ़ बिना मास्क के दुकानों और खरीदारी करते नज़र आये जबकि कटरा चौराहे के कुछ फासले पर किला चौकी स्थित है प्रशासन और पुलिस की ओर से बिना मास्क घूमने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। दोपहर 12 बजे नगर के एक और भीड भाड़ वाले इलाके नवाब बज़ार में पाया गया कि ठेले वाले बिना मास्क लोगों को खाद्य उत्पाद परोस रहे हैं। और लोग भी बड़े चाव से बिना मास्क के खरीदारी करते हुए नज़र आ रहे है दोपहर साढ़े बारह बजे डाकघर का निरीक्षण किया गया। यहां देखा गया कि कर्मचारी बिना मास्क काम निपटा रहे हैं। जबकि, सरकार की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि नो मास्क नो सर्विस लेकिन, डाकघर में सर्विस देने वाले कर्मचारी ही बिना मास्क सेवाएं देते नजर आए। इस संबंध के जब पोस्ट मास्टर से सवाल किया गया तो उसका जवाब नही मिला


दोपहर तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का जायज़ा लेने पर वह पर भी कोरोना को लेकर किसी तरहा की सावधानी नही बरती जा रही है मरीज़ से लेकर स्वास्थ कर्मी तक बिना मास्क के घूमते नज़र आये
अपराह्न साढ़े तीन बजे भारतीय स्टेट बैंक रुदौली शाखा पहुचने पर जो स्थित देखने को मिली उसे आप तस्वीरे में साफ देख सकते है आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के जमानती धनराशि को जमा करने के लिए 500 मीटर तक लम्बी कतार लगी हुई थी जहाँ पर न तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा था और न ही लोगो द्वारा मास्क का उपयोग किया जा रहा था
यदि समय रहते लोगो द्ववारा सरकार की ओर से जारी किये गए निर्देशों का पालन नही किया जाएगा तो रुदौली में कभी भी कोरोना अपना कहर ढा सकता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here