Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसीडीएसी में प्रशिक्षु के रूप में चुने जाने पर बधाई

सीडीएसी में प्रशिक्षु के रूप में चुने जाने पर बधाई

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /चोपन। स्थानीय सिंदुरिया निवासी राकेश पांडेय की पुत्री खुशी पांडेय ने सीडीएसी में प्रशिक्षु के रूप में चुनी गई है। उसके इस सफलता पर जहां उसके घर खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं उसके सहपाठियों सहित आम लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की है। खुशी पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय पिता व मां सुषमा पांडेय को दिया है। उन्होंने कहा कि पिता व मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं भाई के हौसलाव‌र्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया। पिता राकेश पांडेय ने बताया कि खुशी बचपन से ही काफी मेधावी रही है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय में हुई थी। वही केंद्रीय विद्यालय चोपन से जहां उसने वर्ष 2018 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किया था। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र से वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी से इंटर की परीक्षा पास किया था। अब खुशी का एक मार्च से 30 अगस्त तक के लिए इंटर्नशिप के लिए सीडीएसी के माध्यम से नोएडा में प्रशिक्षु के के लिए चुना गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular