Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी रिहंद द्वारा बांधवगढ़ में आयोजित की गयी कम्यूनिकेशन कार्यशाला

एनटीपीसी रिहंद द्वारा बांधवगढ़ में आयोजित की गयी कम्यूनिकेशन कार्यशाला

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ बीजपुर | एनटीपीसी के रिहंद द्वारा बांधवगढ़ में दो दिवसीय कम्यूनिकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता नें परंपरागत रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मेदीरत्ता ने कहा कि बदलते परिदृश्य में संवाद के लिए डिजिटल और सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाए। यह वक्त की मांग है। अपने दैनिक कार्यों में संवाद के लिए सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान समकाय के रूप में अशोक कुमार तिवारी, पूर्व अपर महाप्रबंधक (एनटीपीसी लिमिटेड) उपस्थित रहे, इन्होंने विभिन्न तकनीकों से कम्युनिकेशन कार्यशाला को आगे बढ़ाया। जैसे कि सामूहिक चर्चा, भाषण, विभिन्न प्रकार के खेलों आदि। प्रतिभागियों नें इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ भाग लिया एवं इस कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह एवं हर्ष दिखाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण अन्य वरिष्ठ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) नीरज कुमार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular