खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज ने पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज प्रथम में बच्चों का किया स्वागत
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। एक जुलाई को स्कूल खुलने के बाद परिषदीय विद्यालयों में फूल माला पहनाकर व टीका लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। कुछ विद्यालयों में गुब्बारे और झंडिया, बैनर लगाकर उत्सव मनाते हुए बच्चों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालयों में मिष्ठान व मीठा खीर बनाकर खिलाया गया।
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज प्रथम पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज अशोक कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को फूल देकर एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया तथा प्रतिदिन विद्यालय आने और खूब मन लगा कर पढ़ने के लिए कहा गया तथा कक्षा 1,2,3 के बच्चों की जो किताबें आ गयी है उसे भी वितरित कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर धर्म राज दूबे प्रधानाध्यापक, नेहा दीक्षित सहायक अध्यापक, दिव्या सोनी, मलिक निकहत, संतोष कुमार, ज्योति यादव आदि उपस्थित रही। डुमरियागंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बेवा मुस्तफा, लोहरौली, कंपोजिट विद्यालय भारत भारी, अरनी, वासा, भवानीगंज, बैदौला बंजरहवा, तेनुहार नवीन, हटवा, देईपार आदि विद्यालयों में भी प्रोग्राम आयोजित कर बच्चों का स्वागत किया गया।