Child SIP: बच्चे के नाम पर शुरू करना चाहते हैं SIP? इन बातों का खासतौर पर रखें ध्यान

0
10

Child SIP Rules इस महंगाई के जमाने में बच्चों के लिए सेविंग करना काफी जरूरी हो गया है। आजकल ज्यादातर निवेशक म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) का सहारा लेते हैं। अगर आप बच्चे के नाम पर एसआईपी शुरू करना चाहते हैं तो कुछ बातों विशेष रूप से ध्यान रखें। चलिए म्यूचुअल फंड एसआईपी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

अगर आप भी बच्चे के नाम पर एसआईपी शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा। कई माता-पिता बच्चे के भविष्य के लिए पहले से ही सेविंग करना शुरू कर देते हैं।

अगर आप बच्चे के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।

बच्चे के नाम पर एसआईपी खोलने के क्या है नियम

माता-पिता बिना किसी परेशानी के बच्चे के लिए एसआईपी शुरू कर सकते हैं। हर एक म्यूचुअल फंड बच्चे के नाम पर एसआईपी शुरू करने की अनुमति देता है। वहीं निवेश रकम में भी कोई लिमिट नहीं रखी गई है। इस बात का ध्यान रखें कि पोर्टफोलियों में बच्चा एकमात्र होल्डर होना चाहिए।

बच्चे के नाम पर 3-इन-1 अकाउंट (बैंक+ ट्रेडिंग+ डीमैट) शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही 18 साल से कम के बच्चे शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसमें माता-पिता की जिम्मेदारी रहती है।

कौन-से दस्तावेज की है जरूरत?

अगर आप बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड शुरू करते हैं, तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे। सबसे पहले आपको प्रूफ के लिए आयु का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिए आप बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट दे सकते हैं।
इसके अलावा ये भी बताना होगा कि बच्चे के साथ आपका क्या संबंध है। वहीं माता-पिता का केवाईसी नियम मानना जरूरी है।
बच्चे के 18 साल के होने तक माता-पिता के खाते से पैसे काटे जाते हैं, इसलिए थर्ड पार्टी डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।
माता-पिता को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड इत्यादि देना होगा।
आप इस अकाउंट में कोई नॉमिनी शामिल नहीं कर सकते।

18 साल होने के बाद क्या होगा?

अगर माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करते हैं, तो ये ध्यान रखें कि ये एसआईपी 18 साल होने के बाद या बच्चे के बालिग होने के बाद बंद हो जाएगा। जैसे ही बच्चा 18 साल या बालिग हो जाता है, तो फंड हाउस यूनिट होल्डर रिजर्स्ड कराए पते पर नोटिस भेजाता है। जिसमें नाबालिग से बालिग होने के डॉक्यूमेंट भी होते हैं।

क्या होता है म्यूचुअल फंड एसआईपी?

एसआईपी को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) भी कहा जाता है। एसआईपी के जरिए आप आसानी से म्यूचुअल फंड में किस्तों में पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही एसआईपी के जरिए निवेश की रकम और तारीख दोनों ही तय कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here