बाल विवाह व बाल श्रम सामाजिक बुराई के साथ कानूनी अपराध है। कैलाश सत्यार्थी

0
144

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से साई ज्योति ग्रामोदय समाज सेवा समिति हमीरपुर के संचालन से गांव-गांव जाकर हास्य कलाकार नुक्कड़ नाटक टीम ललितपुर उत्तर प्रदेश के टीम लीडर श्री शंकर लाल रैकवार और ग्रुप द्वारा साई ज्योति संस्था के जिला समन्वयक कैलाश नारायण गौतम जी के कुशल निर्देशन में संचालन एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल यौन उत्पीडन पर जागरूकता कार्यक्रम हमीरपुर जिले के 150 गांव में किये जा रहे हैं आज ग्राम पंधरी,पारा,डेरारैपुरा एवं पचखुरा बुजुर्ग मैं शंकर लाल और ग्रुप टीम द्वारा बताया जा रहा है कि आप बाल विवाह करना एक कानूनी अपराध एवं सामाजिक बुराई है। जो नुक्कड़ एवं संगीत के माध्यम से बताया जा रहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष की लड़की एवं 21 वर्ष के लड़के की शादी कम उम्र में करता पाया जाता है तो बाल विवाह में सम्मिलित होने वाले बाराती, घराती वहां उपस्थित जनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिसमें जुर्माना व सजा हो सकती है। कार्यक्रम में हास्य कलाकार नंदकिशोर, डांसर रविराज, ढोलक मास्टर राजू चंदेल, पवन कुशवाहा, राजू आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था स्टाफ श्री भइयालाल, दीपचंद्र सपोर्ट पर्सन आरती वर्मा आदि ने सहयोग किया एवं पर्चे एवं पोस्टर बांटे गए व जानकारी दी।
सादर।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here