रोजगार के लिए युवाओं कों पांच लाख का ब्याज मुक्त मिलेगा लोन
महोबा । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल है जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलता है।
योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे। इस योजना के अंतर्गत सभी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकते है
उक्त उदगार जिला प्रबंधक सीएससी अनिल कुमार ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि इस योजना को गांव में ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक जारूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे सभी पात्र प्रतिभागी योजना के अंतर्गत भाग ले रहे है और कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करा रहे है।
उन्होने कहा कि सबसे पहले आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीयन न कराने वालों को इस योजना का लाभ नही मिलेगा, सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बिना ब्याज के लोन दे रही है। इस कार्यक्रम में डालचंद कुशवाहा, सहित तमाम युवा उपस्थित रहे।