अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ पर सरकारी अर्द्ध सरकारी व तमाम समाजसेवी संगठनों विद्यालयों में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा।वहीं जिला चिकित्सालय अयोध्या में भी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बृज कुमार ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर डॉक्टर स्टाफ नर्सों ने गीत-संगीत सुनाया। वही मौके पर बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया इसी क्रम में ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन में तैनात मनोज मिश्रा को भी सीएमएस ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया जिसको लेकर मनोज मिश्रा काफी उत्साहित दिखे उन्होंने बताया किसी मंच पर अगर स्वास्थ्यकर्मीयों का उत्साह वर्धन होता है तो उससे कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है और समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ती है साथ ही अपने कार्य को बखूबी करने की भी जिम्मेदारी होती है उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को धन्यवाद दिया।