अवधनामा संवाददाता
मिलावटी शराब की बिक्री की शिकायत पर पहुंचे अफसर, रजिस्टर से स्टॉक का मिलान
फिरोजाबाद शिकोहाबाद में शराब के ठेकों पर मिलावटी शराब बिकने की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम, सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकानों में चेकिंग की। अधिकारियों ने शराब और बीयर की बोतलों के बार कोड और स्टॉक रजिस्टर को चेक किया। किसी भी शराब की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों को कोई कमी नहीं मिली।
एसडीएम शिवध्यान पाण्डे, सीओ देवेंद्र कुमार और आबकारी इंस्पेक्टर चेतना सिंह के साथ शनिवार को मैनपुरी चौराहा, एटा चौराहा, प्रतापपुर चौराहा, सुभाष चौराहा और पक्का तालाब की दुकानों पर पहुंचे। अधिकारियों ने रजिस्टर से दुकान में रखे माल का मिलान किया। सीसीटीवी, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज की जांच की। सेल्समैन को मिलावटी शराब मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि यह रूटीन कार्यवाही है। इसमें देखा जाता है कि कोई दुकानदार मिलावटी शराब तो नहीं बेच रहा। कही किसी दुकान पर दूसरे प्रांत की प्रतिबंधित शराब तो नहीं बिक रही। इन्हीं बिंदुओं को लेकर जांच की गई है। लेकिन किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली।